Meerut Saurabh MurderCase: यूपी के मेरठ (Meerut)में हुए सौरभ राजपूत ( Saurabh Rajput )हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुली हैं. रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. सौरभ की गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था. सौरभ राजपूत की मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है.
#meerutmurdercase #saurabhmurdercase #saurabhpostmortemreport #Peripheral
~PR.338~ED.110~GR.125~HT.96~